चिराग तले अँधेरा ये कहावत अपने आप को चरितार्थ कर रहा है सोनभद्र में,,,सोनभद्र में ओबरा में बिजली उत्पादन होता है जो लगभग उत्तेर प्रदेश के जिलो में बिजली भेजते है लेकिन वही ओबरा के आस पास के लगभग ६०-७० km तक के गावं में बिजली नहीं है ,, बिजली तो क्या वहा अभी तक बिजली के खम्भे भी नहीं है,, यहाँ के कई गावों में अभी तक एक भी सरकारी योजनाये नहीं पहुची,,,,इसको तो मान सकते है की इन गावों में जाने का कोई ठीक ठाक रास्ता नहीं है और कोई अधिकारी वहा कभी निरिचन के लिए नहीं जाते है तो गावों के विकाश के लिए आये सभी रूपये भ्रस्टाचार देवता की बलि चढ़ गए होंगे ,,,,लेकिन बिजली तो वहा होनी ही चाहिए ,,अगर आप ये ब्लॉग पढ़ रहे है तो इसे शेयर करे ताकि ये खबर किसी प्रसासनिक अधिकारी तक पहुचे और इसके लिए कोई कारवाही करे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,आपका बहुत बहुत धन्यबाद सहायता के लिए
No comments:
Post a Comment