Tuesday, October 25, 2011

15 august

१५ अगस्त का दिन बहुत ही सुहाना था ,,,,सभी लोगो में झंडा फहराने को लेकर बहुत ही उत्सकता थी ,,,उस दिन गावं के लगभग लोग स्कूल आये थे ,,,उस दिन तो वो बच्चे भी स्कूल आये थे जो कभी स्कूल आना नहीं चाहते ,,,,१५ अगस्त सोमवार को था और ठीक एक दिन पहले यानि रविवार को सभी लोग ओबरा बाज़ार करने गए थे "रक्षा बंधन "के लिए ,,,,और स्कूल के लगभग बच्चो ने मुझे राखी बांधी और मीठा खिलाया ,,,हम लोगो ने जैसे ही झंडा फहराया और लादू बच्चो वैसे ही जोरदार बारिश शुरू हो गई और घंटो तक बारिश होती रही,स्कूल में लडकियों ने अपने लोकगीत सुनाये ,,बच्चो ने कविता,गाना ,कहानी ,सुनाते रहे ,,,,इतना मस्ती का माहौल हो गया था के कुछ बुजुर्ग लोगो ने भी कहानी सुनाई,,,,,,,,,कुछ फोटो मै लगा रही हूँ जिसे बच्चो ने ही खीचा था,

No comments:

Post a Comment